गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर साधा निशाना

PATNA: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अमृत काल बजट के बारे में जानकारियां दी. पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में उनहोंने अपने विभाग की जानकारी देते हुए कहा कि जब से हम जेडीयू से अलग हुए हैं.बिहार सरकार के वित्त मंत्री केंद्रीय बजट में यहां के लोगों ठगने का आरोप लगाते हैं.

22Scope News


गिरिराज सिंह बोले : ‘बिहार में अभी चल रही है आर्थिक बदहाली’


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार आज आर्थिक बदहाली में चल रहा. उन्होंने कहा कि 8 साल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 51 हजार देने का काम किया है लेकिन 72883 हजार 8 साल में एनडीए सरकार ने दिया. इस वर्ष भी केंद्र ने लगभग 7ः 30 हजार करोड़ उनको रिलीज किया है. स्टेट नोडल अकाउंट 2,000 से अधिक करोड़ रुपया है अभी फिर भी अभी 1 जाख 01 हजार 300 गरीब को आवंटित नहीं कर पाए हैं.

जनता भोली भाली है जो कहेंगे मान लेगी : गिरिराज

गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने कथित

हजार करोड़ देने का काम किया. उन्होंने कहा कि

जनता तो बेचारी है जो कह देंगे भोली-भाली जनता मान लेगी,

मैं चुनौती के साथ कहता हूं इस पर जो मैं कह रहा हूं जिम्मेदारी के

साथ कह रहा हूं. राज्य सरकार मेरी बातों को काटे

नहीं तो गरीबों से माफी मांगे नीतीश सरकार.

उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि

अभी जब यूपीए सरकार थी तब इन्होंनें मांग नहीं की,

इन्हें मोदी सरकार में 43056 हजार करोड़ मिले.

कहा कि राज्य सराकर जो आरोप लगाती है कि केंद्र पैसा नहीं देता है

तो 31 हजार करोड़ कहां से आ गया. भारत सरकार का रूरल एरिया में पैसा ना जाए जा इनकी बत्ती बस इनकी गाड़ियों में डीजल और पेट्रोल नहीं जाएगा.

रिपोर्ट : चंदन

Share with family and friends: