रांचीः Suicide – राजधानी रांची के लालपुर में एक युवती के हॉस्टल में फांसी लगाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। युवती मूल रुप से खूंटी के रनिया की मनाहातू गांव की रहने वाली थी। पुलिस ने युवती के कमरे से सुसाईड नोट भी बरामद किया है।
ये भी पढ़ें-उठनी थी डोली, उठ गई अर्थी,………
जानकारी के अनुसार युवती लालपुर के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। आज उसकी रुममेट जब कॉलेज से वापस आई तो दरवाजा अंदर से बंद था। जिसके बाद रुममेट ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी फिर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो देखा कि युवती पंखे के सहारे फंदे से झूलती मिली।
Suicide – मैट्रिक में जिले में 2nd टॉपर थी युवती
जानकारी के अनुसार युवती पढ़ने में बहुत अच्छी थी। मैट्रिक में युवती ने 93.8 प्रतिशत अंक लाकर पूरे जिले में 2nd टॉपर बनी थी। मृत युवती के पिता तोरपा में आटा की चक्की की दुकान चलाते हैं। मैट्रिक के बाद पर परिजनों ने उसे उच्च शिक्षा के लिए राजधानी रांची भेजा था।
Suicide – युवती ने कहा पढ़ाई नहीं कर पा रही हूं
पुलिस के द्वारा जब्त सुसाईड नोट में लिखा हुआ है कि मेरा हॉस्टल में मन नहीं लग रहा है। मुझे किसी भी चीज में मन नहीं लग रहा है ना पढ़ाई में ना किसी काम में। मैं यहां पर नहीं रहना चाहती। आगे उसने लिखा कि मैं क्या करुं मां मैं पढ़ना चाहती हूं पर पढ़ नहीं पाती हूं। किताबे खुली रहती है पर मन कहीं और रहता है।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस देगी पांच न्याय की गारंटी !-मंत्री आलमगीर आलम
रातों में नींद भी नहीं आती है। शायद मेरे मन में नकारात्मकता बढ़ गई है। इसके कारण मैं परीक्षा में सफल नहीं हो पाउंगी। कमरे से सुसाईड नोट मिलने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। Suicide