मूर्ति विसर्जन के दौरान बच्ची की डूब कर मौत

मूर्ति विसर्जन

नालंदा: नालंदा में मूर्ति विसर्जन के दौरान पइन में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर मातम छा गया। घटना नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर तियारी गांव की है जहां कृष्णाष्टमी मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बच्ची डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान गांव के सुनील बिंद की 12 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में की गई।

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि जन्माष्टमी पूजा के बाद दर्जनों बच्चे मूर्ति विसर्जन में गए थे। विसर्जन के बाद बच्चे स्नान कर रहे थे तभी एक बच्चा गहरा पानी में चला गया। जब वह डूबने लगा तो दो अन्य बच्चों ने उसे बचाने की कोशिश की और इसी दौरान दूसरी बच्ची गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। बच्चे को डूबता देख अन्य बच्चे भी उन्हें बचाने की कोशिश करने लगे और दोनों बच्चों को बचा लिया।

लेकिन इस बीच खुशबू भी गहरे पानी में चली गई और डूब गई। बच्ची को डूबता देह अन्य बच्चों ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां पहुंच कर उसे पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Vidyapeeth Academy के 12 वर्ष पूरे, निदेशक ने खुशी जताते हुए कहा…

नालंदा से राजा कुमार की रिपोर्ट

मूर्ति विसर्जन

Nalanda

Share with family and friends: