RANCHI: राजधानी रांची के लालपुर स्थित श्रेया गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा ने फांसी लगाई. फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया. इस मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है

लालपुर स्थित श्रेया गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा का शव लटकता मिला. छात्रा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. छात्रा की पहचान शगुफ्ता परवीन के रूप में हुई, जो बोकारो जिले के लालपनिया की रहने वाली हैं. छात्रा ने हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगा ली है. घटना की जानकारी हॉस्टल प्रबंधन ने लालपुर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
परीक्षा में फेल होने से थी परेशान

छात्रा ने क्यों फांसी लगाकर आत्महत्या की है अब तक
इसके पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पाया है. श्रेया गर्ल्स हॉस्टल में
रहने वाली छात्राओं ने बताया कि शगुफ्ता वूमेंस कॉलेज से बीकॉम
की पढ़ाई कर रही थी, लेकिन सेमेस्टर 3 की परीक्षा में फेल हो गयी थी.
इसी वजह से वह कुछ दिनों से काफी परेशान थी. छात्राओं ने
आशंका जतायी है कि परीक्षा में फेल होने की वजह से ही शगुफ्ता ने
आत्महत्या की है. छात्रा बोकारो जिले के ललपनिया की रहने वाली थी.
जो हॉस्टल में रहकर रांची विमेंस कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी.
रिपोर्ट: मुर्शिद/करिश्मा
- Patna News: राजगीर में होगा सीनियर रग्बी नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन, खेला जाएगा IND vs NZ Match
- Patna News: Patna News: अखिल विप्र कल्याणम् करेगा भव्य ‘मकर संक्रांति उत्सव’, 5 हजार से अधिक लोगों होंगे शामिल
- Patna News: पथ निर्माण विभाग के सचिव ने की महत्वपूर्ण बैठक, OPRMC-III को लेकर हुई चर्चा
Highlights

