रांची. धुर्वा डैम में छलांग लगाई युवती का शव बरामद हो गया है। जानकारी के अनुसार, धुर्वा डैम के फाटक के पास पानी के ऊपर युवती का शव मिला। युवती की पहचान आयसा सिंह के रूप में हुई है।
वहीं घटना के बाद सोमवार को शव को खोजने के लिए एनडीआरएफ को भी लगाया गया था। हालांकि शव नहीं मिला। आज पानी में शव तैरता हुआ दिखा। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी है। शव का पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है।