बालिकाओं को माहवारी प्रबंधन और स्वच्छता के बारे में किया गया जागरूक

बालिकाओं को माहवारी प्रबंधन और स्वच्छता के बारे में किया गया जागरूक

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ प्रखंड के मुरौरा पंचायत के हवेली ग्राम स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को बालिकाओं को माहवारी प्रबंधन के तरीके और इससे जुड़े स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन 15वें वित्त आयोग के अनटाइड फंड से किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुरौरा पंचायत की मुखिया सोनाली उपस्थित थी। इस दौरान मुरौरा पंचायत की मुखिया सोनाली ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विद्यालय में एक सम्मान कक्ष का भी शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर 200 छात्राओं को सैनिटरी पैड वितरित किए।

इस मौके पर मुखिया सोनाली ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि छात्राएं माहवारी के बारे में खुलकर बात कर सकें और इससे जुड़ी स्वच्छता को अपनाएं। उन्होंने कहा कि पीरियड्स के बारे में लड़कियों को शर्म करने की कोई बात नहीं है। वहीं पंचायत सचिव कुमारी कंचन गुप्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्राओं को आत्मविश्वास से भर देगा और उन्हें समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने में मदद करेगा।

कार्यक्रम में छात्राओं को सैनिटरी पैड के उपयोग और निपटान के सही तरीकों के बारे में भी बताया गया। छात्रा अंकिता कुमारी ने कहा कि हमें सिखाया गया कि माहवारी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और इसे लेकर शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है। यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में माहवारी स्वच्छता और जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल अभय कुमार आर्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार, वार्ड सदस्य पप्पू पासवान, मुरौरा पंचायत के पंचायत सचिव कुमारी कंचन, लेखापाल कविता कुमारी एवं स्वच्छ भारत मिशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : चंद सेकंड में गाड़ी लेकर फरार हुआ चोर, CCTV कैमरे में कैद हुई करतूत

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजा कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: