औरंगाबाद: औरंगाबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राज कुमाऱ ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने 14 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। जिला जज ने बताया कि 14 सितंबर को तृतीय तथा हमारे कार्यकाल का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है जिसके लिए न्यायालयों से संबंधित सुलहनीय वादों में अबतक की गयी कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध कराया गया।
Highlights
जिला जज द्वारा बताया कि 14-09-2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए न्यायालय में लम्बित सभी तरह के सुलहनीय वादों से सम्बन्धित नोटिस को पुलिस के माध्यम से पक्षकार को हस्तगत कराया गया है साथ ही तामिला प्रतिवेदन पर प्राप्त मोबाईल संख्या के आधार पर कार्यालय द्वारा उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन उपस्थित रहने हेतु भी सूचित किया गया है।
प्रेस वार्ता में वादों के सम्बन्ध में प्राधिकार के सचिव सुकुल राम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारम्भिक स्तर पर अभी तक 1930 सुलहनीय वादों, जो न्यायालय में लम्बित है उन्हे चिन्हिंत किया गया है तथा 69 वादों में प्री-कॉउंसलिंग की कार्रवाई तथा 42 वादों में निस्तारण हेतु सहमति प्रदान किये जाने तथा 4000 नोटिस निर्गत किये जाने तथा 2350 तामिला प्रतिवेदन प्राप्त होने एवम 550 वादों का निस्तारण का लक्ष्य से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराया गया।
साथ ही प्री-लिटिगेशन के अन्तर्गत 4000 से अधिक बैंक ऋण सम्बन्धी मामलों को इस लोक अदालत में लाने का लक्ष्य रखा गया है और इनसे सम्बन्धित नोटिस प्रेषण की कार्रवाई की जा चुकी है। जिसे आगे बढ़ने की संभावना है। साथ ही साथ प्रेस वार्ता के समय बताया गया कि न्यायालय स्तर से बड़े पैमाने पर नोटिस प्रेषित करने की कार्रवाई की गयी है जिससे कि न्यायालय में लम्बित सभी तरह के सुलहनीय मामलों का अधिक से अधिक निस्तारण किया जा सके उन्होंने यह भी बताया कि औरंगाबाद जिला एवं अनुमण्डलीय न्यायालय, दाउदनगर को मिलाकर कुल 10 बेंचों का गठन किया गया है जिसमें वादों का त्वरित निष्पादन किया जायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Cabinet Meeting में 3 फाइव स्टार होटल निर्माण की मिली स्वीकृति, वक्फ की जमीन पर…
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
National Lok Adalat National Lok Adalat National Lok Adalat National Lok Adalat
National Lok Adalat