GOAL INSTITUTE ने नीट परीक्षा में सफलता का परचम लहराया

पटना: नीट परीक्षा का परिणाम समय से पहले ही घोषित कर दिया गया है। एक तरफ अभ्यर्थी नीट परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पटना के रिजल्ट फैक्ट्री के नाम से विख्यात गोल इंस्टीट्यूट ने शानदार सफलता बताया है। गोल इंस्टीट्यूट के तरफ से आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर विपीन सिंह ने कहा कि नीट परीक्षा का रिजल्ट गोल इंस्टीट्यूट के रिजल्ट फैक्ट्री के नामकरण को साबित करता है।

उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों के प्रयास, अभिभावकों का विश्वास और गोल टीम की विश्वास का नतीजा है। उन्होंने छात्रों को सफलता की बधाई दी और कहा कि भविष्य में लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते रहें। उन्होंने समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के विषय में बताते हुए कहा कि डॉक्टर बनने की राह में मानव कल्याण के लिए आपको कभी भी अपनी छोटी खुशियों को त्यागना पड़े तो उससे पीछे न हटें।

वहीं प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गोल इंस्टिट्यूट के जॉइंट डायरेक्टर डॉ ममता सिंह ने कहा कि अभी सफलता की यह पहली सीढ़ी है। आगे मेडिकल कॉलेज में पढाई के लिए भी लगातार प्रयास करना होगा क्योंकि यह भी एक मुश्किल रास्ता होगा, और पूरी उम्मीद है कि आप इस मुश्किल रास्ता को भी आसानी से पार कर लेंगे। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गोल के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी हमारे छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

उन्होंने बताया कि गोल के 11 छात्रों ने 700 से अधिक अंक लाया है जिसमें एक छात्र ने 715 अंक लाया है। उन्होंने बताया कि गोल से कुल 6873 छात्रों ने नीट क्वालीफाई किया है जिसमें करीब 581 छात्रों को सरकारी कॉलेज मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि गोल विलेज के चैलेंजर ग्रुप के 100 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है, जिसमें करीब 91 प्रतिशत छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलने की संभावना है।

Nalanda में जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत, जेल अधीक्षक ने कहा…

https://youtube.com/22scope

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

GOAL INSTITUTE GOAL INSTITUTE GOAL INSTITUTE

GOAL INSTITUTE

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img