गोड्डा : झारखंड में लोकसभा चुनाव के लेकर हलचल तेज हो गई है. आज 13 मई को झारखंड में पहला चुनाव हो रहा है वहीं आज GODDA LOKSABHA सीट से इंडिया प्रत्याशी प्रदीप यादव अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. प्रदीप यादव नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रदीप योदव के नामांकन के बाद मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.इस दौरान उनके सभा में सीएम चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन , जीए मीर जैसे इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे.