Godda News: जज की पत्नी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन गोलियां लगने से हालत गंभीर

Godda News: झारखंड के गोड्डा जिले में अपराध की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां समस्तीपुर में तैनात एक ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की पत्नी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. घटना पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधी ग्राम की है, जहां एक बाइक सवार हमलावर ने महिला पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दीं. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे पहले गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में हालत नाजुक होने पर भागलपुर रेफर कर दिया गया. घायल महिला की पहचान वंदना कुमारी के रूप में हुई है. वह गोड्डा कोर्ट से अपने काम निपटाकर लौट रही थीं. तभी गांधी ग्राम के पास घात लगाए एक मोटरसाइकिल सवार ने उन पर फायरिंग कर दी. अचानक हुई इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

Godda News: ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल

स्थानीय लोगों की मदद से महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. महिला के पति संतोष कुमार साह बिहार के समस्तीपुर जिले में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. गोड्डा के एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है और आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है.

Gumla News: देवब्रत शाहदेव की गिरफ्तारी के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण उतरे सड़क पर, निकाला प्रतिवाद मार्च

Godda News: पुलिस ने दी ये जानकारी

पुलिस के अनुसार, वंदना कुमारी का अपने पति और ससुराल पक्ष से पारिवारिक विवाद चल रहा था. घायल महिला ने बयान में अपने देवर और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों पर हमले का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं और संभावित एंगल से मामले की जांच की जा रही है, ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हमलावर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, महिला की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में जुटी है.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img