Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

Gomia News: पलिहारी गुरुडीह पंचायत की महिला मुखिया सपना कुमारी रहस्यमय ढंग से लापता | Police Investigation Started

गोमिया की पलिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी 2 अक्टूबर से लापता हैं। पति ने मामला दर्ज कराया, पुलिस जांच में जुटी है।


Gomia News : गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी बीते 2 अक्टूबर की दोपहर से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। पति ने गोमिया थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पति का कहना है कि सपना कुमारी बिना कुछ बताए घर से बाहर निकली थीं और उनका मोबाइल फोन भी घर पर ही रह गया

काफी तलाश के बाद भी जब सपना का कोई सुराग नहीं मिला, तब परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। गोमिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि “हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है, टीम सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है और जल्द ही महिला की लोकेशन ट्रेस कर ली जाएगी।


मुख्य बिंदु (Key Highlights):

  • गोमिया प्रखंड की पलिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी 2 अक्टूबर से लापता।

  • पति ने गोमिया थाना में सनहा दर्ज कराया, मोबाइल घर पर ही मिला।

  • पुलिस ने महिला की तलाश में खोजबीन शुरू की, आसपास के इलाकों में पूछताछ जारी।

  • रातू थाना क्षेत्र से भी एक युवक के गायब होने की खबर, दोनों मामलों में जुड़ाव की संभावना।

  • तीन दिन बीतने के बाद भी मुखिया का कोई सुराग नहीं, परिवार चिंतित।


Gomia News:

पुलिस सूत्रों के अनुसार, खोजबीन में यह जानकारी मिली है कि रातू थाना क्षेत्र से भी एक युवक 2 अक्टूबर से गायब है, जिससे यह शक जताया जा रहा है कि दोनों मामलों का आपस में कुछ संबंध हो सकता है। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार किया है और जांच जारी है।

Gomia News:

स्थानीय लोगों का कहना है कि मुखिया का इस तरह गायब हो जाना चिंता और चर्चा का विषय बन गया है। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा कि एक जनप्रतिनिधि बिना बताए अचानक घर से निकल जाए।

परिवार और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि मुखिया की जल्द बरामदगी सुनिश्चित की जाए। पुलिस ने कहा है कि “जांच तेज कर दी गई है और टीम लगातार छापेमारी कर रही है, जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है।”

फिलहाल गोमिया थाना क्षेत्र में इस घटना ने सामाजिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe