Friday, August 29, 2025

Related Posts

कोडरमा में मालगाड़ी हुई बेपटरी, ट्रेनों का परिचालन ठप

कोडरमा : कोडरमा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास एक मालगाड़ी सोमवार को बेपटरी हो गई. जिसके कारण हावड़ा दिल्ली मेल लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया. दरअसल बोनादाग रेलवे साइडिंग जाने के लिए निकली मालगाड़ी कोडरमा स्टेशन पर सफाई हो रही थी, तभी पश्चिमी केबिन के पास खाली मालगाड़ी के चार पहिया बेपटरी हो गए. साफ-सफाई के दौरान मालगाड़ी के कुछ डब्बे हावड़ा दिल्ली मेन लाइन के डाउन लाइन पर थे, जबकि कुछ बोगियां अप लाइन पर भी थी. ऐसे में मालगाड़ी के बेपटरी होने से रेल परिचालन पूरी तरह ठप्प हो गया था.

घटना की वजह से नाथगंज हाल्ट पर अजमेल-सियालदह एक्सप्रेस, गुरपा में पटना-रांची जनशताब्दी और गझंडी स्टेशन में जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस को रोका गया है. तीनों गाड़ियां डाउनलाइन पर आ रही थीं. मालगाड़ी गया से धनबाद की ओर जा रही थी. इस दौरान क्षतिग्रस्त मालगाड़ी के डिब्बे को पटरी पर ही छोड़ कर दोनों तरफ से मालगाड़ी के डब्बो को फिलहाल अलग कर दिया गया है.

रिपोर्ट : कुमार अमित

राजेंद्र नगर स्टेशन से ट्रेनों का आवागमन शुरू, RRB-NTPC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से आई थी रुकावट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe