गोपालगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विधानसभा चुनाव से पहले साढ़े सात लाख रुपया बरामद
गोपालगंज : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बीच गोपालगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । फ्लाइंग स्क्वायड टीम और नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से चंद्रगोखुल रोड के पास एक व्यक्ति से साढ़े सात लाख रुपये नकद बरामद किए हैं ।
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया व्यक्ति सिवान जिले का रहने वाला है, जो संदिग्ध परिस्थितियों में इतनी बड़ी रकम लेकर जा रहा था । पुलिस ने जब उससे पैसों के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका । इसके बाद पुलिस ने नकदी जब्त कर युवक को हिरासत में ले लिया, और उससे पूछताछ शुरू कर दी है ।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
गोपालगंज में पुलिस ने कितनी नकदी बरामद की?
गोपालगंज पुलिस ने एक व्यक्ति से साढ़े सात लाख रुपये नकद बरामद किए।
बरामद नकदी के मामले में व्यक्ति कौन है?
वह व्यक्ति सिवान जिले का रहने वाला है और उसके पास वैध दस्तावेज नहीं थे।
नकदी बरामदगी की कार्रवाई कहां हुई?
चंद्रगोखुल रोड के पास फ्लाइंग स्क्वायड टीम और नगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की।
पुलिस ने क्या कदम उठाए?
पुलिस ने नकदी जब्त कर युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।
एसपी अवधेश दीक्षित ने क्या बयान दिया?
उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए जिले में सख्त निगरानी की जा रही है और बिना दस्तावेज बड़ी रकम ले जाने वालों पर कार्रवाई होगी।
https://www.youtube.com/watch?v=6coIbQgkf5Q
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वच्छ तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में सख्त निगरानी रखी जा रही है । उन्होंने कहा कि बिना दस्तावेज बड़ी रकम लेकर चलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
फिलहाल, पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी राशि कहां से आई और इसका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाना था ।
ये भी पढे : काँग्रेस के बयान से फंसा महागठबंधन के सीएम फेस का पेंच , तेजस्वी की राह मुश्किल होती दिख रही है
शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Highlights