Ranchi : राजधानी रांची के बुढ़मू में स्थित जिकरा फॉल में डूबने से गोस्सनर कॉलेज (Gossner College)के छात्र के मौत हो गई। मृत छात्र की पहचान आर्यन उरांव के रुप में हुई है जोकि आईटीआई का बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को ढूढ़ने का प्रयास किया पर भारी बारिश के वजह से छात्र के शव को नहीं खोजा जा सका है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Pakur दौरे पर आज चंपाई सोरेन और लोबिन हेंब्रम, आदिवासियो के मुद्दे पर…
Ranchi : दोस्तो के साथ घूमने गया था Gossner College का छात्र

मामला बुढ़मू थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आर्यन अपने कॉलेज (Gossner COollege) के 6-7 दोस्तो के साथ बाइक पर घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान सभी दोस्त जिकरा फॉल घूमने गया। इसी दौरान फॉल के पास आर्यन सेल्फी ले रहा था इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह फॉल से नीचे गिरा।
ये भी पढ़ें- Ranchi में जंगली हाथियों का तांडव, यहां मचाया तबाही…
फॉल में गिरने के बाद उसके दोस्तों ने आनन-फानन में तुरंत स्थानीय ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने अपने स्तर से शव की खोजबीन की पर शव नहीं मिला। अंत में स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर शव की खोजबीन की पर शव नहीं मिल सका। भारी बारिश की वजह से छात्र के शव को खबर लिखे जाने तक नहीं खोजा जा सका है।