22 जुलाई से मॉनसून सत्र की शुरुआत, हंगामेदार होने की संभावना, सरकार ने कसी कमर

मानसून सत्र : विधानसभा में शोक सभा के बाद कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

पटना : बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र की आगाज कल यानी 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह मॉनसून सत्र छोटा लेकिन हंगामेदार ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है। मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष कई मुद्दों को लेकर बिहार सरकार को घेर सकती है। इसके लिए सरकार पूरी तरह से कमर कस चुकी है। सत्र 22 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगा।

आपको बता दें कि मॉनसून सत्र 22 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगा। इस सत्र में कुल पांच बैठक बुलाई गई है। वहीं पहले दिन अनुपूरक बजट पेश होंगे। इसके साथ ही साथ सप्लीमेंट्री बजट पर भी चर्चा होगी। बताते चलें कि विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकती है। बिहार में बढ़ते अपराध के साथ-साथ पुल और पुलिया को लेकर भी विपक्ष सवाल उठा सकता है। वहीं नीट पेपर लीक को लेकर कानून भी लाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़े : मॉनसून सत्र की कल से शुरुआत, मंत्री नीरज ने कहा- विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, केवल हंगामा

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

 

Share with family and friends: