Bihar Jharkhand News | Live TV

Bihar में युवाओं को लगातार दी जा रही है सरकारी नौकरी, सीएम ने 1007 अधिकारियों को…

Bihar

मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के अन्तर्गत 1007 अभ्यर्थियों को किया नियुक्ति पत्र प्रदान। 1007 पदाधिकारियों में 397 महिला पदाधिकारी हैं

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ऊर्जा ऑडिटोरियम में दीप प्रज्जवलित कर कृषि विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में 154 अनुमंडल कृषि पदाधिकारी / सहायक निदेशक (शष्य) एवं समकक्ष स्तर के राजपत्रित पदाधिकारियों तथा 853 प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष स्तर के पदाधिकारियों सहित कुल 1007 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। आज जिन 1007 पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है उनमें 397 महिला पदाधिकारी है।

महिला पदाधिकारियों की इतनी बड़ी संख्या यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि कृषि के क्षेत्र में भी महिला पदाधिकारी की भूमिका पुरूष पदाधिकारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलनेवाली है। नियुक्ति पत्र प्रदान करने के दौरान मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्हें कर्तव्यों के प्रति भी सचेत करते हुये कहा कि कृषि पदाधिकारियों की बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मुझे आशा है कि कृषि विभाग को आप लोग नई ऊचाई पर पहुँचायेंगे। कृषि में नये-नये तकनीकी युक्त कृषि कार्य किये जायेंगे।

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के विकास के लिए वर्ष 2008 से कृषि रोड मैप का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं। अब तक तीन कृषि रोड मैप का क्रियान्वयन किया जा चुका है, वर्तमान में चतुर्थ कृषि रोड मैप के कार्यकमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। चतुर्थ कृषि रोड मैप में फसल विविधिकरण के तहत दलहन, तेलहन फसलों के साथ-साथ पोषक अनाज की खेती को कलस्टर में बढ़ावा देने तथा जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम चलाये जा रहे है, जिसमें किसानों को नयी तकनीकों, फसल चक्र, जीरो टिलेज आदि तकनीकों को आगे जारी रखने में नव नियुक्त पदाधिकारी सहायक होंगे।

मुख्यमंत्री का संकल्प बिहार के कृषि क्षेत्र को आगे ले जाने, किसानों की समृद्धि और कृषि रोडमैप के क्रियान्वयन तथा सरकार की किसानों के हित में चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के कार्यान्वयन में प्रखंड और अनुमंडल पदाधिकारियों के नियुक्ति से सुविधा होगी। 154 अभ्यर्थियों का अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष पदों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसा की गयी है। नवनियुक्त पदाधिकारी जिला एवं अनुमंडल स्तर पर बीज उत्पादन से लेकर बीज वितरण तक का कार्य तथा किसानों को उचित मूल्य दिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ अनुमंडल स्तर पर स्थापित किये जाने वाले मिट्टी जाँच प्रयोगशाला आदि में कार्य करेंगे।

853 अभ्यर्थियों का प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष पदों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग अनुशंसा की है। नवनियुक्त पदाधिकारियों के आने से राज्य के सभी प्रखण्डों में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी के अन्य खाली पदों के पद पर नियमित पदाधिकारियों का पदस्थापन किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त बीज निरीक्षक, सभी मिट्टी जाँच प्रयोगशालाओं में सहायक अनुसंधान पदाधिकारी, सभी बीज गुणन प्रक्षेत्रों में कृषि निरीक्षक के साथ-साथ सभी प्रयोगशालाओं में सहायक अनुसंधान पदाधिकारी तथा जिला एवं प्रमण्डल स्तर के कृषि कार्यालयों में सहायक कृषि पदाधिकारी के पदों पर नियमित पदस्थापन हो सकेगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को कृषि मंत्री मंगल पाण्डे ने प्रतीक चिन्ह एवं कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य-सह-कृषि मंत्री मंगल पांडे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह एवं पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    IGIMS की बढ़ गई क्षमता, सीएम ने दो ब्लॉक का किया उद्घाटन
Bihar Bihar Bihar Bihar Bihar Bihar Bihar

Bihar

Related Articles

Video thumbnail
JAC बोर्ड की परीक्षा को लेकर Hazaribagh DC की पहल, जाम परीक्षा में ना बने बाधा
04:14
Video thumbnail
JAC Board: झारखंड में आज से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू, 7 लाख से अधिक स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
06:09
Video thumbnail
नक्सलियों के गढ़ पहुंचेगी CM Nitish की प्रगति यात्रा, करेंगे तोहफों की बरसात,अस्पताल का करेंगे...
06:16
Video thumbnail
Patna HC के फैसले पर BPSC अभ्यर्थियों की निगाहें, परीक्षा रद्द करने की मांग पर होगी सुनवाई
05:38
Video thumbnail
दिल्ली चुनाव का P इफेक्ट क्या बिहार में खिलाएगा गुल, PM क्यों आ रहे बिहार _ LIVE
27:21
Video thumbnail
68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2024-25 का राज्यपाल ने किया उद्घाटन-LIVE
01:23:50
Video thumbnail
देखिए झारखंड की दिनभर की प्रमुख खबरें। Top News। Big News। 10-02-2025
13:54
Video thumbnail
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में एग्रोटेक किसान मेला 2025 का शुभारंभ, असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताया ..
10:34
Video thumbnail
तीन दिवसीय एग्रोटेक किसान मेला का आयोजन, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में हुआ आयोजन
05:15
Video thumbnail
पूजा सिंघल पर करोड़ों के घोटाले के आरोपों को लेकर ईडी ने लगा दिया बड़ा आरोप, मायने क्या ?
10:34
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -