UP में अभी त्यौहार का दौर चल रहा है. देव-दीपावली को लेकर सरकार सख्त है और सभी के साथ सख्त रवैया भी अपना रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ के घेरे में अब यूपी पुलिस आ गई है. सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों को लेकर कई सारे बड़े आदेश भी दिए हैं. सीएम योगी ने कहा, ऐसे पुलिस को भीड़भाड़ और संवेदनशील जैसे इलाकों में अपनी सेवा देने के लिए खड़ा नहीं कराया जाएगा. इसके पीछे की वजह बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि त्यौहारों में काफी भीड़ होगी और यहां पुलिस की भूमिका काफी अहम होगी. ऐसी भीड़ में कानून व्यवस्था की असली परीक्षा होती है और ऐसे में सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाले पुलिस वहां की सुरक्षा में चुप ला सकते हैं. उन्हें आगे कहा कि पुलिस का काम जनता की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखना है.
ड्यूटी के दौरान रील बनाना पड़ेगा भारी
सीएम के द्वारा दिए गए इस आदेश के बाद डीजीपी मुख्यालय एक्शन में आ गई है. डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों को निर्देश भेज दिया है. जिसमें साफ साफ इस बात का जिक्र किया गया है कि यदि कोई पुलिस ड्यूटी के दौरान रील बनाता दिखा या अधिक सोशल मीडिया इस्तेमाल करता हुआ नजर आया तो उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. वहीं ये भी साफ कर दिया गया है कि रील बनाने वाले पुलिस को संवेदनशील जिले जैसे अयोध्या, लखनऊ और मेरठ में तैनात नहीं किया जाएगा. योगी सरकार का मकसद साफ है कि वह त्यौहार में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने देना चाहती है.




































