Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने बजट सत्र का समापन भाषण देते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये अपने गुनाहों को कभी कबुल नहीं करते हैं। जिस तरह से देश में जातियों का वर्गीरकण है ऐसे में तो कभी नहीं लगता कि ये लोग समाज को शांति से नहीं रहने देंगे। फूट डालो राज करो कि स्थिति बनी है।
ये भी पढ़ें- Chatra Breaking : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार घूस लेते रोजगार सेवक रंगेहाथ धराया…
Budget Session : मंईयां सम्मान योजना 60 लाख महिलाओं को सम्मान देना छोटी बात नहीं है-सीएम
पहले किसी त्यौहार में दंगे होते थे, अब होली में भी होने लगे। आने वाले दिनों में दीपावली और क्रिकेट मैच में भी होंगे। देश में अगर वर्गीकरण नहीं होता तो शायद आज हम सभी हिंदुस्तानी होते। हम अपनी ताकत निगेटिव चीजों में नहीं बल्कि राज्य के विकास में लगाएंगे। हमलोगों का जो कार्य रहा है।
ये भी पढ़ें- Breaking : कांके में दिनदहाड़े बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
मंईयां सम्मान योजना लगभग 60 लाख महिलाओं को सम्मान देना ये छोटी बात नहीं है ये जुमला नहीं है। आज गांव में जाकर देखिए महिलाओं के चेहरे पर कितनी खुशी है। आज महिलाएं अपने बच्चों को इंजिनियर और डॉक्टर बनाने के सपने देख रही हैं। इस योजना का इंपेक्ट एक से डेढ़ वर्ष में दिखेगा, देश के लोग देखगे।
ये भी पढ़ें- Breaking : बीजेपी नेता अनिल टाइगर के परिजनों से मिलने पहुंचे हेमंत सरकार के कई मंत्री…
सत्ता के शीर्ष तक पहुंचना चाहती है बीजेपी
आगे उन्होंने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को ये लोग जूते के नीचे रखे हैं ये बात देश से छिपा नहीं हैं। सत्ता के शीर्ष तक पहुंचना चाहते हैं, ये लोग जिस राज्य में इस योजना को लेकर चुनाव जीते हैं वहां भी गोल-गोल घूमा रहे हैं। इस योजना का लाभ नहीं दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, दिये ये निर्देश…
अब 4 व्हील पर चल रही सरकार
इस योजना में हम लगभग 13 हजार करोड़ रुपए खर्च करेंगे। पहले ये सरकार 2 व्हील के साथ चल रही थी अब 4 व्हील से चल रही है। गांव भी अर्थ व्यवस्था को मजबूत करेगा। पहले गांव में पेंशन के लिए लंबी लंबी कतारे लगी रहती थी। आज हमने ऐसी व्यवस्था कर दिया है कि ढिबरी लेकर भी ढूंढने से पता नहीं चलेगा।
ये भी पढ़ें- Ranchi : ईद, सरहुल एवं रामनवमी को लेकर इन अधिकारियों की छुट्टी रद्द, डीसी का आदेश…
ये लोग इस राज्य को ऐसे स्थिति में पहुंचा दिये थे जब राशनकार्ड लेकर हाथ में एक नहीं दर्जनों लोग मर गए। किसानों ने आत्महत्या किया। RBI ने एक नया नियम लागू किया है। अब Atm से बैलेंस चेक करने, पैसे निकालने और मिनिमम बैलेंस रखने पर चार्ज लगेगा।
ये भी पढ़ें- Budget Session : देश में अपना संविधान लागू करना चाहती है बीजेपी-समापन भाषण पर गरजे सीएम हेमंत…
5 हजार करोड़ रुपए बनेगा 1200 किलोमीटर सड़क
Atm कार्ड सभी उपयोग करते हैं मेरे पास भी है लेकिन मुझे डर लगता है। आजतक कभी यूज नहीं करता। इस वर्ष 5 हजार करोड़ रुपए खर्च कर 12 सौ किलोमीटर सड़क निर्माण का निर्णय लिया है। Msme उद्योग के अलग निदेशालय का गठन करेंगे। हमारी सरकार ने 4 लाख किसानों का दो लाख रुपए तक के ऋण की माफ किया है।
ये भी पढ़ें- Breaking : सीएम हेमंत सोरेन को सरहुल शोभायात्रा में शामिल होने का मिला न्योता…
सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब राज्य के सभी हॉस्पिटल में हेलीपैड बनेगा, ताकि गरीब मरीजों को हेलीकॉप्टर से बेहतर उपचार के लिए बाहर और अच्छे अस्पतालों में भेजा जाएगा। केंद्र सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार करती है, बार बार ये एहसास दिलाई जाती है।
मदन सिंह की रिपोर्ट–
Highlights