Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

सरकार का बड़ा फैसला, सीएपीएफ और असम राइफल्स की भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण

नई दिल्ली : सीएपीएफ और असम राइफल्स की भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण

अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में चल रहे बवाल के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.

सरकार ने कहा है कि अग्निवीरों को सीएपीएफ और असम राइफल्स की भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा.

इस एलान के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से कुछ एलान किए गए हैं.

जिनमें बताया गया है कि अग्निवीरों को सस्ते दरों पर कर्ज की सुविधा भी दी जाएगी.

दूसरे कामों के लिए मिलेगा कर्ज

रक्षा मंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि,

जो नौजवान चार वर्ष सेना में सेवा देने के बाद बाहर निकलेंगे

उन्हें आजीवन अग्निवीर के रूप में जाना जाएगा.

मुझे खुशी है कि इन अग्नि वीरों की सैनिक सेवा समाप्त होने के बाद

कई सरकारी विभागों में चयन के लिए उन्हें प्राथमिकता दिए जाने की घोषणा हो चुकी है.

यदि वे कोई और काम करना चाहेंगे तो उन्हें सस्ती दर पर कर्ज की भी सुविधा प्रधान की जाएगी.

क्वालिटी से कोई समझौता नहीं

रक्षा मंत्री ने आगे कहा है कि, देश की सेनाओं में अग्निवीर केवल

नए भर्ती लाने भर का नाम नहीं है बल्कि उन्हें भी वही क्वालिटी ट्रेनिंग दी जाएगी जो आज सेनाओं के जवानों को मिल रहा है. ट्रेनिंग का समय भले ही छोटा होगा मगर क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होगा. इन आठ सालों में हर भारतीय ने यह महसूस किया है कि इस समय भारत में एक ऐसी सकरार है जो भारतीयों की चिंता केवल अपनी सरहदों के भीतर ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने में करती है.

रक्षा मंत्री की अहम बैठक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अग्निपथ पर मचे बवाल को लेकर एक अहम बैठक भी कर रहे हैं. रक्षा मंत्री वायुसेना और नौसेना प्रमुखों के साथ अग्निपथ स्कीम को लेकर चर्चा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस अहम बैठक के बाद कोई रास्ता निकाला जा सकता है. इस बैठक में रक्षा मामलों से जुड़े तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

इस छात्र संघ के लोगों ने सरकार पर साधा निशाना …

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe