दुमका : आदिवासियों पर मुकदमा दर्ज करना सरकार की नाकामी – दो दिवसीय दौड़े पर दुमका पहुंचे बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों पर यहां की सरकार
और प्रशासन के द्वारा जुल्म होता रहेगा तो भारतीय जनता पार्टी चुपचाप नहीं बैठेगी.
हम सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेंगे और आदिवासियों के लिए हित की लड़ाई लड़ेंगे.
गरीब आदिवासियों की जमीन पर पत्थर उत्खनन माफिया का कब्जा
बातों ही बातों में बाबूलाल मरांडी ने ये भी कहा कि जब यहां की गरीब आदिवासियों की
जमीन पर अवैध पत्थर उत्खनन माफिया द्वारा किया जा रहा था तो जिला प्रशासन उनसे मिलकर काफी रुपया लेते थे, और आज जब ईडी की जांच में खनन सचिव के पास काफी अवैध रुपया पकड़ा जाता है तो जिला प्रशासन भोले भाले आदिवासियों पर मुकदमा दर्ज करता है. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा नहीं होने दूंगा. अगर ऐसा होता है तो दुमका जिला प्रशासन को भी जेल जाने से कोई रोक नहीं सकता है. साथ ही काफी संख्या में यहां के ग्रामीण भारतीय जनता पार्टी में अपना योगदान दिया.
आदिवासियों पर मुकदमा दर्ज करना सरकार की नाकामी – अवैध उत्खनन मामले में आदिवासी हुजूर टुडू को प्रशासने ने किया था गिरफतार
बता दें कि जिले के शिकारीपाडा थाना क्षेत्र के कुलकुली डंगाल में जिला प्रशासन द्वारा कुछ आदिवासी पर केस दर्ज किया गया है, अवैध पत्थर उत्खनन मामले को लेकर इसी केस में एक आदिवासी हुजूर टुडू को गिरफतार कर जेल में डाल दिया गया था.
मेरे नाम से नहीं है कोई खदान लीज- हुजूर टुडू
हुजूर टुडू का कहना है ना ही मेरे नाम से कोई खदान लीज है ना ही मेरा जमीन है इसके वावजूद मुझे झूठे मुकदमा में फंसाकर जेल में डाल दिया गया. मैं बहुत ही गरीब आदमी हूं. मेरे परिवार के लोग, घर में रखे एक जोड़ा बैल और कुछ जमीन गिरवी रखकर मुझे झूठा मुकदमा से बेल करवाया गया.
रिपोर्ट: आशिष
Big Breaking : बाबूलाल मरांडी होंगे झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष