राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया पाकुड़ दौरा, ग्रामीणों से किया संवाद

पाकुड़ः झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पाकुड़ पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. राज्यपाल अमड़ापाड़ा और लिट्टीपाड़ा प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सबसे पहले उन्होंने अमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत डुमरचिर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान राज्यपाल ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्या सुनी. उन्होंने समस्या का हल निकालने की बात कही. इसके अलावे उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लोगों से उठाने की भी अपील की.

राज्यपाल ने कहा कि आज सरकार लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, सहित कई योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं. कार्यक्रम के बाद उन्होंने परिसंपत्ति का वितरण किया. साथ ही साथ उन्होंने वृक्षारोपण भी किया. इसके बाद लिट्टीपाड़ा प्रखंड कार्यालय स्थित गुतु गलांग कल्याण ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने स्वयं सहायता समूह की सखी दीदियों से संवाद किया.

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी,उप विकास आयुक्त के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रहे.

Share with family and friends: