रांचीः राज्यपाल रमेश बैस ने सोहराई और कोहबर चित्रकला पर आधारित डाक विभाग के एक विशेष लिफाफे का लोकार्पण किया.
इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव शैलेश कुमार सिंह, मुख्य डाक महाध्यक्ष झारखण्ड जलेश्वर कहर, डाक महाध्यक्ष झारखण्ड संजीव रंजन, निदेशक, डाक सेवाएँ झारखंड सत्यकाम भी उपस्थित थे.