रांची : 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल रमेश बैस ने झंडोत्तोलन किया. मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद राज्य को संबोधित करते हुए राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि पिछले दो साल के
कार्यकाल में राज्य सरकार ने जन-कल्याण के अनेक कार्यों को संपन्न कराया है. सभी क्षेत्रों और वर्गों, विशेष कर गरीबों,
कमजोरों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही सरकार द्वारा जन-कल्याण एवं विकास के कार्य किये
जा रहे हैं.
राजपाल ने कहा कि सरकार ने बिरसा ग्रामीण योजना और बिरसा कृषि पाठशाला का लॉन्च करने का काम किया है.
किसानो को इसका फायदा भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के
धान खरीद के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है.
धान क्रय का काम शुरू कर दिया गया है. धान क्रय के समय ही 50% राशि का भुगतान किया जा रहा है.
कृषि कार्य मजबूत बनाने के लिए सिंचाई योजनाओं पर सरकार ध्यान दे रही है. स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत
सिंचाई योजनाओं को विकसित किया जा रहा है. सिंचाई परियोजना में सिंचाई परियोजना में विस्थापन और विकास दोनों को
प्राथमिकता दिया जा रहा है. सरकार रोजगार देने के लिए एचसीएल के साथ एएमयू किया है.
राजपाल ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए निवेश आरडी उद्योग नीति बनाया है.
निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 48 करोड़ की लागत से प्लांट बनाया गया है.
रिपोर्ट : शहनवाज
टीएसी गठन मामले में राज्यपाल ने दिखाया सरकार को आईना: दीपक प्रकाश