राज्यपाल ने कहा छात्रों को अच्छा और ज़िम्मेदार इंसान भी बनायें संस्थान

रांची : आई.आई.एम. राँची के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस शामिल हुए. उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसन्नता ज़ाहिर की और आई.आई.एम से जुड़े सभी सदस्यों को बधाई दी.

उन्होंने कहा कि आई.आई.एम. राँची में उत्कृष्टता के विभिन्न केंद्र हैं, अटल बिहारी वाजपेयी सेंटर फॉर पॉलिसी, लीडरशिप और गवर्नेंस को जीवंत ज्ञान केंद्र के रूप में तैयार किया गया है. जहां नेतृत्व, नीति और शासन में विद्वानों के विचार और सोच को परस्पर साझा किया जाता है.

उन्होंने कहा कि ये खुशी की बात है कि आदिवासी मामलों से संबंधित क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए इस संस्थान द्वारा बिरसा मुंडा जनजातीय मामलों के केंद्र की स्थापना की गई है. समावेशी विकास के सिद्धांत का पालन करने के लिए राज्यपाल ने संस्थान के प्रयासों की सराहना की.

उन्होंने हैप्पीनेस सेंटर स्थापित करने की पहल करने के लिए IIM को बधाई दी, और कहा कि मुझे विश्वास है कि यह केंद्र न सिर्फ आई.आई.एम., राँची के परिवार को खुश रहने में बल्कि समाज और राज्य को भी खुशहाल रखने में मदद करेगा.

प्रिंसिपल्स फॉर रिस्पॉन्सिबल मैनेजमेंट एजूकेशन संयुक्त राष्ट्र की एक पहल है जिसे वर्ष 2007 में दुनिया भर के स्कूलों में स्थिरता की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक मंच के रूप में स्थापित किया गया था जो आज के प्रोफेशनल विद्यार्थियों को विवेक के साथ भविष्य में होने वाले बदलाव को अपनाने  की क्षमता प्रदान करता है.

उन्होंने कहा कि देश के प्रमुख और अग्रणी शिक्षण संस्थानों के रूप में आपका यह दायित्व है कि छात्रों को ऐसी मूल्यवान शिक्षा प्रदान करें जो उन्हें समाज व राष्ट्रहित में नैतिक निर्णय लेने के लिए प्रेरित करें.

संस्थान केवल प्रोफेशनल मैनेजमेंट को तैयार करने तक ही सीमित न रहें, बल्कि उन्हें हमेशा अच्छे और जिम्मेदार इंसान बनाने हेतु भी प्रयासरत रहें.

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से, राज्यपाल फागू चौहान संयुक्त सदन को करेंगे संबोधित

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img