कल पाकुड़ जाएंगे राज्यपाल संतोष गंगवार, जनता से करेंगे सीधा संवाद

पाकुड़. कल यानी 10 सितंबर को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत सोनाधनी गांव आएंगे। यहां राज्यपाल जनता के साथ सीधा संवाद करेंगे। वहीं राज्यपाल के आगमन को लेकर जगह का निरक्षण करने जिला पुलिस प्रशासन पहुंचा। इस दौरान पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू भी मौजूद रहे।

कल पाकुड़ में राज्यपाल का जनता से सीधा संवाद

वहीं आज झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने समस्त राज्यवासियों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की।

इसकी जानकारी देते हुए झारखंड राज्यपाल के अधिकारिक सोशल मीडिया एक्स हैंडल से राज्यपाल संतोष गंगवार की पूजा करते तस्वीरें शेयर की गयी है। साथ ही पोस्ट में लिखा गया है, ‘देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की एवं समस्त राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।’

Share with family and friends: