Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

तीन दिवसीय गूंज महोत्सव आज से, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

कई सेवा और कार्यक्रमों के साथ विकास को गतिमान करेगा महोत्सव

सिल्ली : सिल्ली में तीन दिवसीय गूंज महोत्सव का शुभारंभ 18 दिसंबर से होगा। महोत्सव का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दिन में तीन बजे करेंगे। महोत्सव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सिल्ली स्टेडियम सज-धजकर तैयार है। मुख्य मंच को ओडिशा के कोणार्क सूर्य मंदिर का प्रारूप दिया गया है।

 तैयारियां पूरी, सिल्ली स्टेडियम सज-धजकर तैयार

गूंज परिवार के संरक्षक तथा सिल्ली के विधायक सुदेश कुमार महतो सभी तैयारियों की कमान संभाले हुए हैं। उनका कहना है कि सामाजिक-सांस्कृतिक अवधारणा का जीवंत प्रतीक इस महोत्सव ने क्षेत्र में विकास को गतिमान किया है। प्रगति की नई यात्रा और सकारात्मक संभावनाओं को इस साल व्यापक बनाने का ध्येय निर्धारित है।

इसे भी देखे- होमगार्ड भर्ती की दौड़ में जिंदगी हार गया युवक

 नई ऊर्जा के साथ प्रगति की नई यात्रा का ध्येय निर्धारित

इस ध्येय के तहत सेवा और सम्मान के कई कार्य़क्रमों का आयोजन होगा। साथ ही संस्कृति, पंरपरा को सहेजने, लोक कलाकारों को मंच देने की भी तैयारी है। जनकल्याण को लेकर सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर कई शिविर लगाए जायेंगे। विविध आयाम से जुड़े इस महोत्सव के जरिये वैसे अवसर भी तैयार किए जाने हैं, जिनसे सिल्ली विधानसभा क्षेत्र का वर्तमान और भविष्य संवारा जा सके।

तीन हफ्ते से लापता है युवक, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

छऊ नृत्य होगा आकर्षण

उदघाटन के दिन, 18 दिसंबर को स्टेडियम परिसर में ही झारखंड आंदोलन के प्रणेता और पढ़ो तथा लड़ो का नारा देने वाले विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी जाएगी। इसके बाद छऊ नृत्य कलाकारों का प्रदर्शन होगा। साथ ही स्कूली छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जाएंगे। इन कार्यक्रमों के रिहर्सल पूरे कर लिए गये हैं।

 

उत्साह और उल्लास के संग कैंडल मार्च निकाले

महोत्सव के आगाज के साथ रविवार (आज) की शाम सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में कैंडल मार्च निकाला गया। शहरी क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में लोग कैंडल मार्च में शामिल हुए। इस मार्च के जरिए विकास उत्सव में एकजुटता और सामूहिक भागीदारी के संदेश दिए गए। इस दौरान सामूहिक गीत गाए गए। उधर सिल्ली स्टेडियम रोशनी से जगमग है। गूंज परिवार के हजारों सदस्य महोत्सव की सफलता को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाने में दिन- रात जुटे हैं।

 

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe