कटकमदाग: अमीन के साथ हुआ मारपीट – अंचल में कार्यरत अमीन उपेंद्र कुमार ने मसरातु गांव
के चंद्रिका रजक पिता ठाकुरी रजक , राहुल रजक और शक्ति रजक , पिता चंद्रिका रजक पर मारपीट
कर सरकारी दस्तावेज लूट लेने का आरोप लगाया है ।

इस संबंध में कटकमदाग सीओ शशि भूषण सिंह एवं सीआई दिलीप गुप्ता साथ थाना पहुंचकर अमीन उपेंद्र कुमार
ने लिखित शिकायत की है एवं इस संबंध में सीओ शशि भूषण सिंह ने उपायुक्त को सूचना देकर कार्रवाई की मांग
भी की है । बताया जाता है कि मसरातू गांव में मोबाइल ऐप के माध्यम से गैरमजरूआ जमीन की भूमि को
चिन्हितकरण और फोटोग्राफी के क्रम में अंचल अमीन उपेंद्र कुमार के साथ मारपीट कर के दस्तावेज छीन लिया गया है ।
अमीन के साथ हुआ मारपीट

अंचल अमीन उपेंद्र कुमार एवम सीओ शशि भूषण सिंह ने बताया है कि 14 जून को विभागीय निर्देशानुसार वह अपने
स्कूटी से लगभग 4:00 बजे मसरातू के गैरमजरूआ खास भूमि का चिन्हित कर के एवं जीआईएफ फोटोग्राफी के
लिए वहां गए थे जहां पर लगभग 10 एकड़ जमीन में निर्मित चारदीवारी जिसका अंशभाग टूटा हुआ है वहां
से चारदीवारी में प्रवेश किया तभी आरोपी ने भूमि पर जाने से रोका रोकने के पश्चात अमीन वहां से जाने लगे
तो उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया एवं चंद्रिका रजक ने दोनों पुत्र शक्ति रजत एवं राहुल रजक को बुलाकर
उनके साथ मारपीट किया एवं अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया ।
वही आरोपी में से एक राहुल रजक झारखंड पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत भी है ।
कटकमदाग सीओ शशि भूषण सिंह एवं अंचल अमीन उपेंद्र कुमार ने थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की
मांग की है तथा क्षेत्र में काम के दौरान सुरक्षा की भी मांग की है वहीं सीओ शशि भूषण सिंह ने बताया कि
वह इसकी शिकायत एसपी मनोज रतन चौथे और डीसी नेंसी सहाय से भी करेंगे ताकि
एक सरकारी आदमी सरकारी आदमी पर हाथ उठाया है उस पर उचित कार्रवाई हो सके ।
रिटायर्ड डीआईजी ने ग्रामीणों का रोका रास्ता, लोगों ने बाउंड्री निर्माण का लगाया आरोप
Highlights
























