Ayodhya में राम मंदिर बनने के बाद से वहां के विकाश कार्य ने तेजी पकड़ ली है. मिली जानकारी के मुताबिक अब सरयू नदी के किनारे गुप्तार घाट पर भव्य रामायण पार्क बनाया जा रहा है. जो लगभग बनकर तैयार हो गया है. रामायण पार्क में पूरे रामायण को मूर्ति कर जरिए दर्शाया गया है. अभी तक कुछ मूर्ति बन चुके हैं, वहीं कुछ मूर्ति अधूरी बनी हुई है. जिसे पूरा करने के लिए कारीगर काम में लगे हुए हैं.
Ayodhya: ये है पार्क का मुख्य उद्देश्य
इस पार्क के जरिए सभी लोगों को रामायण की पूरी कथा बेहतर तरीके से समझ में आएगी. पार्क में रामायण के सभी पत्रों को मूर्ति के माध्यम से जीवंत किया गया है. पार्क पूरी तरह से बनकर तैयार होने के बाद राम मंदिर के बाद आकर्षण का दूसरा मुख्य केंद्र बनेगा. ये अयोध्या में एक नया पर्यटन स्थल बनकर सामने आएगा.
UP News: सीएम योगी ने किया बड़ा एलान, सभी स्कूलों में गाया जाएगा ‘वंदे मातरम्’
Ayodhya: पूरा रामायण एक पार्क में
मूर्तिकारों से बातचीत के दौरान पता चला कि इस पार्क में रामायण के सभी मुख्य पत्रों की मूर्ति बनाई जाएगी. राम से लेकर रावण सभी को इस पार्क में फिर एक बात मूर्ति के माध्यम से जीवंत किया जा रहा है. इस पार्क में राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, रावण, विभीषण, बाली, सुग्रीव, स्वर्ण मृग से लेकर सभी मुख्य पत्रों की मूर्तियां बनाई जा रही है. इस पार्क में सबकी जो मुख्य भूमिका थी उसे दिखाने की कोशिश की जा रही है.
Ayodhya: रावण की मूर्ति सबसे ऊंची
इस पार्क में सबसे बड़ी मूर्ति रावण की बनाई गई है. रावण के मूर्ति की ऊंचाई 26 फिर हैं. वहीं हनुमान की मूर्ति 25 फीट ऊंची है. बात करें भगवान राम और लक्ष्मण की तो इनकी मूर्ति की ऊंचाई 12 फीट है. मूर्तिकार ने बातचीत के दौरान कहा कि जब यह पार्क बनकर पूरी तरह से जनता के लिए खुल जाएगा, तब यह पार्क काफी सुंदर दिखेगा. अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को ये पार्क भी अपनी और आकर्षित करेगा और लोग यहां आना चाहेंगे.
Highlights




































