न्यूज खेल डेस्क : वेस्टइंडीज के बारबाडोस में तूफान की वजह से चार दिनों तक फंसी आईसीसी पुरुष क्रिकेट टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम कल यानी गुरुवार की सुबह दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची। टीम वहां से पहले होटल के लिए रवाना हुई। भारत का पहले तो होटल में ही शानदार केक काटकर स्वागत किया गया। इसके बाद पूरी टीम पीएम आवास यानी की 7 लोक कल्याण मार्ग के लिए रवाना हुई। वहां पर भारतीय टीम करीब एक घंटे तक रूकी। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ नास्ता किया। पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर जीत की बधाई दी और सभी खिलाड़ियों से बारी-बारी से बात की। उसके बाद टीम फिर होटल पहुंची और उसके बाद पूरी टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई। भारतीय टीम के साथ उनके परिवार के लोग भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि भारतीय टीम करीब छह बजे के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों ने पूरी टीम का भव्य स्वगात किया। फिर वहां से मरीन ड्राइव के लिए रवाना हुई। टीम मरीन ड्राइव से खुली बस वानखेड़े स्टेडियम के लिए रवाना हुई। टीम के स्वागत के लिए मुंबई एयरपोर्ट से लेकर मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक जबरदस्त जनसैलाब देखने को मिल रहा था। भारतीय टीम करीब नौ बजे के बाद वानखेड़े स्टेडियम पहुंची। वहां पर टीम का शानदार और जोरदार स्वागत हुआ। उसके बाद बीसीसीआई की तरफ से 125 करोड़ का चेक दिया गया।
यह भी पढ़े : Breaking : PM आवास पहुंचे वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope