पटना सिटी : पटना सिटी के जीतू लाल लेने नाला पर एक बंद घर में बुधवार की रात चोरों के एक गिरोह ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की यह घटना प्रमोद मिश्रा के घर हुई है, जो महावीर मंदिर में नैवेद्ययम का दुकान चलाते हैं। घर के सभी लोग मकान बंद करके शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। गुरुवार को जब वापस लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था। घर में जब वह प्रवेश किया तो देखा कि गोदरेज सहित सभी कमरों के आलमारी का ताला टूटा पड़ा था और गोदरेज में रखे गए नगद सहित सोने चांदी के जेवरात और कीमती बर्तन घर से गायब थे।
भीषण चोरी : घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चोरों की करतूत साफ देखी जा सकती है।
घटना की जानकारी देते हुए प्रमोद मिश्रा के भतीजे अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि घर के सभी सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। गुरुवार की सुबह जब वह वापस लौटे तो देखा की मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा हुआ है। जब घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि गोदरेज में रखे गए लगभग डेढ़ लाख नगद रुपए, सोने चांदी के जेवरात, कीमती बर्तन, टीवी सहित बेस कीमती कपड़े गायब है। जब उन्होंने बाहर मे लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया तो चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद थी। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत चौक थाने में दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुड़ गई है।
उमेश चौबे की रिपोर्ट