पूर्वी चंपारण: इन दिनों मोतिहारी में टैक्स चोरी के मामले में कई व्यवसायी इनकम टैक्स और राज्य जीएसटी के निशाने पर हैं। एक बार फिर राज्य जीएसटी की विशेष टीम ने मोतिहारी के दो बड़े व्यवसायी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार राज्य जीएसटी टीम को जानकारी मिली थी कि मोतिहारी के व्यवसायी रामभुवन राम के प्रतिष्ठानों में टैक्स का हेरफेर किया जाता है।
मामले की पुष्टि के बाद टीम अचानक शनिवार की देर रात व्यवसायी के कार शोरूम समेत रिसोर्ट पर छापेमारी करने पहुंची। जीएसटी की टीम व्यवसायी के शोरूम के रक्सौल, बेतिया, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर स्थित अन्य इकाइयों पर भी छापेमारी करने पहुंची।
टीम की जांच में प्रथमद्रष्टया करोड़ों रूपये के हेरफेर के साक्ष्य बरामद हुए हैं। फिलहाल टीम मौके पर कागजातों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि व्यवसायी के रिसोर्ट और शोरूम में सिर्फ इनपुट टैक्स लिया जा रहा है जबकि टैक्स का भुगतान ये लोग नहीं कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में Cryptic Crossword कार्यशाला एवं प्रतियोगिता आयोजित
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट
Motihari Motihari
Motihari </span