Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

जेईई एडवांस्ड 2025: थर्ड अटेंप्ट के लिए गाइडलाइंस और महत्वपूर्ण तिथियां जारी

जेईई एडवांस्ड 2025:   आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 के थर्ड अटेंप्ट के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। इस परीक्षा का आयोजन 18 मई को दो शिफ्ट में देश के विभिन्न शहरों में किया जाएगा। इस वर्ष, आईआईटी कानपुर को जेईई एडवांस्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

न्यायालय के आदेश के अनुसार, जेईई एडवांस्ड के थर्ड अटेंप्ट का अवसर केवल उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा, जिन्होंने 5 से 18 नवंबर के बीच जेईई-मेन के लिए आवेदन किया था और जिनके द्वारा अपने प्रवेशित कॉलेज से सीट विद्रॉ किया गया था।

जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 23 अप्रैल से 2 मई तक होगा, और एडमिट कार्ड 11 से 18 मई के बीच जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को जेईई मेन 2025 के दोनों पेपर (जनवरी और अप्रैल) के टॉप 2.5 लाख सफल उम्मीदवारों में शामिल होना होगा, ताकि वे जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए योग्य हो सकें।