Gumla: जिला के रायडीह थाना अंतर्गत पोगरा निवासी 36 वर्षीय प्रसाद साहू की अज्ञात अपराधियों ने तेज हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि मंगलवार दिन के करीब 9:30 बजे प्रसाद साहू अपनी दो बेटियों के साथ पोगरा से ऊंचडीह जा रहा था। इसी दौरान डिग्रीटांड़ के समीप दो मोटरसाइकिल से पहुंचे 5 अपराधियों ने रास्ता रोका और तेज हथियार से काटकर हत्या कर दी।
Highlights
Gumla: बेटियों के सामने पिता की हत्या
पूरे वारदात के समय दोनों बेटियां भी साथ में थी। बेटियों के समक्ष ही अपराधियों ने प्रसाद साहू की बेरहमी से हत्या की और मौके से फरार हो गए। सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है, लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है और न ही हत्या के कारणों का खुलासा हुआ है। इधर, घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अमित राज की रिपोर्ट