Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

Gumla Accident : दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर तीन युवकों की दर्दनाक मौत…

Gumla Accident : गुमला जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं। टोटो थाना क्षेत्र के खरका चौक के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर बुरी तरह छिटक गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- Breaking : हेमंत सरकार को बड़ा झटका, रिम्स निदेशक को हटाने के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक… 

घटना की सूचना मिलते ही गांव में मचा कोहराम

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे टोटो थाना में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर इमानुएल कोंगाड़ी ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान चेगरी गांव के रहने वाले शिवचरण उरांव, रोहित उरांव और अरंगी झरिया टोली के सतीश उरांव के रूप में हुई है। तीनों की उम्र 18 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- Jamtara Crime : अंधेरी रात में दुधारू गाय को स्कॉर्पियो में लादकर चलते बने, CCTV में कैद… 

हादसे की खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची, परिवारों में कोहराम मच गया। परिजन और गांववाले गहरे सदमे में हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस ने अज्ञात वाहन की पहचान के लिए घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : मौत की डैम! धुर्वा डैम में फिर डूबा युवक, तलाश में जुटी पुलिस… 

Gumla Accident : बहन के घर से वापसी के दौरान घटी घटना

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में तीनों युवकों की बहन की शादी चंदाली गांव में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद, युवकों के माता-पिता ने उन्हें अपनी बहन के ससुराल कुछ सामान देने के लिए भेजा था। रविवार को तीनों युवक चंदाली गांव पहुंचे और बहन के घर पर खाना खाकर रात को ही अपने गांव लौट रहे थे। हालांकि, बहन के ससुराल पक्ष ने उन्हें रात में यात्रा न करने की सलाह दी थी, लेकिन युवकों रात में ही घर लौटने लगे।

ये भी पढ़ें- Maiyan Samman Yojna को लेकर बड़ी अपडेट, अब नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर… 

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

रात के अंधेरे में जब तीनों युवक बाइक से घर लौट रहे थे, तभी खरका चौक के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। यह टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक कुछ ही पलों में जिंदगी की जंग हार गए।

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : बेखौफ अपराधी! पति की आंखों में पट्टी बांधकर पत्नी से दुष्कर्म में दो धराए, लूटपाट के बाद… 

इस हादसे ने न सिर्फ तीन परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया, बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी वाहन चालक को पकड़ने का दावा कर रही है।

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe