Monday, September 29, 2025

Related Posts

Gumla : नक्सलियों की साजिश नाकाम, कई IED बम बरामद, पुलिस को उड़ाने की…

Gumla : गुमला जिले में नक्‍सलियों की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है।  कुरुमगाड़ थाना क्षेत्र के कुटमा हरिनाखाड़ जाने वाले जंगली रास्ते में पुलिस ने कई IED बम बरामद किया है। नक्सलियों ने IED प्‍लांट कर के रखा था, ताकि सर्च अभियान के दौरान पुलिस बल को नुकसान पहुंचाया जा सके।

ये भी पढ़ें- Baghmara Clash : दो गुटों में हुए झड़प में बाघमारा एसडीपीओ बुरी तरह से घायल, सिर में गंभीर… 

Gumla : कुछ दिन पहले भी 35 IED बरामद किया गया था

लेकिन पुलिस ने नक्‍सलियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए आईडी को बरामद कर लिया। वहीं, आईडी बम मिलने के बाद पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है। इस दौरान बम डिस्‍पोजल टीम को बम डिफ्यूज करने के लिये बुलाया गया है। पूर्व में भी इसी इलाके से पुलिस ने एक साथ 35 IED और 5 IED बम अलग अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया था।

गुमला चैनपुर से सुंदरम केसरी की रिपोर्ट—

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe