Gumla : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार, परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का की जयंती के अवसर पर 27 दिसंबर 2024 को जारी प्रखंड परिसर में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : रातू काठीटांड़ में दिनदहाड़े 14 लाख रुपए की लूट, तहकीकात में जुटी पुलिस…
इस संबंध में तैयारियों की समीक्षा हेतु आज उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक में शिविर की तैयारी और उसके सफल आयोजन पर विस्तृत चर्चा हुई।
Gumla : सुबह 10 बजे से शुरु होगा कार्यक्रम
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविर में विभागवार स्टॉल लगाकर सभी सरकारी योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि शिविर का आयोजन पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू हो और सभी संबंधित अधिकारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें- Latehar Crime : नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को घूस लेते एसीबी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा…
उपायुक्त ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य जारी प्रखंड के सभी नागरिकों की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है, साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि हर नागरिक को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए।
सभी नागरिकों से अपील:
जारी प्रखंड के सभी नागरिक इस शिविर में उपस्थित होकर अपनी शिकायतें दर्ज कराएं और योजनाओं का लाभ उठाएं।
गुमला चैनपुर से सुंदरम केसरी की रिपोर्ट—