रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगू टोली स्थित किराये की मकान में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग लक्ष्मी कुमारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव कमरे में पंखा के सहारे दुपट्टे से लटका मिला.
Highlights
छात्रा मूल रूप से गुमला जिला के विशुनपुर थाना क्षेत्र के चापा टोली की रहनेवाली थी. घटना को लेकर मृतक के भाई महेश बड़ाइक की शिकायत पर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया है.
साथ ही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मृतक के भाई को मकान मालिक के जरिये शुक्रवार की शाम सात करीब सात बजे मिली थी.
घटना की सूचना मिलने के बाद महेश बड़ाईक गुमला से रांची पहुंचा और अपनी बहन के घर गया. तब उसने शव को फंदे पर लटका पाया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
जानकारी के अनुसार मृत छात्रा ने अपने गांव के स्कूल में आठवीं क्लास तक पढ़ाई की थी. फिर पढ़ाई छोड़ कर वह काम करने के लिए रांची आ गयी. वर्तमान में वह किराये के मकान में रहकर एक कपड़ा दुकान में काम करती थी.
लक्ष्मी कुमारी ने आत्महत्या क्यों की, इस बात की जानकारी महेश बड़ाईक ने पुलिस को नहीं दी है.
पुलिस आत्महत्या की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है.