दुमकाः गुरु-शिष्य का रिश्ता एक बार फिर उपराजधानी में कलंकित हुआ है. नगर थाना क्षेत्र के कड़हरबिल स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का मामला सामने आया है. प्रिंसिपल शैलजानन्द झा एवं रात्रि प्रहरी शिवपूजन पर विद्यालय की छात्राओं को प्रताड़ित करने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगायी है. जबकि शिक्षक पंकज और गुलशन के साथ प्रिंसिपल और रात्री प्रहरी मिलकर त्यौहार अथवा लंबी छुट्टी पर जाने के पूर्व विद्यालय परिसर में शराब का सेवन करने का भी आरोप है. जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कच्छप के आवदेन पर नगर थाना में चारों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने प्रिंसिपल शैलजानन्द झा और रात्रि प्रहरी शिवपूजन को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी प्रिंसिपल और शिक्षक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार विद्यालय की कुछ छात्राओं ने इस बाबत डीसी से शिकायत की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी ए दोड्डे ने सहायक समाहर्ता प्रांजल ढाढा और कार्यपालक दंडाधिकारी सुप्रिया एक्का को पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी. दोनों पदाधिकारियों ने विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच कर रिपोर्ट डीसी को सौंपा। जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाया गया. जिसके बाद जिला कल्याण पदाधिकारी ने नगर थाना क्षेत्र में इन सबके खिलाफ नामजद आरोपी बताते हुए गुरुवार को देर शाम प्राथमिकी दर्ज कराया। पुलिस ने तत्परता से प्रिंसिपल शैलजानन्द झा और रात्रि प्रहरी शिवपूजन को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर बयान दर्ज करा न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को जेल भेज दी है.
रिपोर्टः नीरज सिंह