Maharana Pratap जैसे योद्धा देश में नहीं होते तो आज हिंदुस्तान होता…, नीरज बबलू ने कांग्रेस पर भी…

दरभंगा: रविवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर दरभंगा में स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परिसर में महाराणा प्रताप स्मृति समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शामिल होने के लिए राज्य सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू, सांसद वीणा देवी, जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह, साहेबगंज के विधायक राजू सिंह समेत कई अन्य लोगों ने भाग लिया।

समारोह में उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया।इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे देश के वीर योद्धा तथा शिरोमणि थे। हम तो मानते हैं कि अगर महाराणा प्रताप जैसे शूरवीर इस देश में नहीं होते तो देश का नाम आज हिंदुस्तान नहीं बल्कि मुगलिस्तान होता।

इस दौरान राहुल गांधी और लालू यादव के मुलाकात को लेकर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि बिहार में कांग्रेस का कुछ नहीं हो सकता है। कांग्रेस परजीवी है, जिसका अपना कोई जनाधार नहीं है। राजद के सहारे राहुल गांधी कांग्रेस के लिए जगह बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। राजद ने पहले ही कांग्रेस को रिजेक्ट कर दिया है और कहा कि हमें कांग्रेस के साथ नहीं रहना है। वे लोग पहले से ही कह रहे हैं कि गठबंधन टूट गया है, क्योंकि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था। विधानसभा चुनाव में सब अपनी अपनी जगह तलाश रहे हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Social Media और समाजसेवी की पहल ने बिछड़े युवक को परिवार से मिलाया

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Maharana Pratap Maharana Pratap Maharana Pratap

Maharana Pratap

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img