झरिया : धनबाद के झरिया में पिछले दिनों हुए लगातार बारिश के कारण राजा तालाब का जलस्तर बढ़ गया था, जिस वजह से राजा तालाब का पानी छोड़ा गया। पानी छोड़ते ही गुरु नानक रोड में जलजमाव हो गया और लोगों के घरों में गंदा पानी घुस गया है।
पानी जमा होने पर सुरक्षा को देखते हुए विद्युत विभाग ने लाइट काट दी है जिससे लोगों के सामने पीने के पानी के साथ-साथ खाना बनाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। कई घरों में पानी 3 फीट से ज्यादा जमा हो गया है। सड़कों पर पानी ऐसे जमा है मानों सड़के तालाब में तब्दील हो चुकी हैं।