भारत माता की जय कहना पड़ गया भारी, निलंबित हुए शिक्षक

भारत माता की जय कहना पड़ गया भारी, निलंबित हुए शिक्षक

बांका : बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के विश्वासपुर स्थित संजय गांधी उच्च विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक हसन रजा को शिक्षा विभाग के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा पत्र निर्गत कर जानकारी दी गई कि स्कूल में पदस्थापित विशिष्ट शिक्षक हसन रजा के द्वारा राष्ट्रगान के उपरांत भारत माता की जय बोलने पर टीका टिप्पणी करने सहित ड्यूटी के दौरान नींद में सोने बिहार राज्य प्रार्थना गीत करवाने में बाधा पहुंचाने का आरोप था। जांच के क्रम में पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य करने तथा शैक्षणिक माहौल खराब करने के आरोप में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। जानकारी देते हुए बीआरसी भरको आरपी संजय सिंह ने रविवार दिन के करीब 11 बजे बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा जांचों प्रांत शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।

यह भी पढ़े : मंदार की धरती से कई यादगार पलों को संजोकर साथ ले जा रहे हैं SP सत्य प्रकाश

यह भी देखें :

दीपक कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: