पेड़ टूट कर गिरने से आधा दर्जन लोग हुए जख्मी, इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

जहानाबाद : जहानाबाद के परसबीघा थाना क्षेत्र के अमैंन गांव में उसे वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब गांव में एक विशाल बरगद के पेड़ का एक हिस्सा पेड़ के नीचे बैठे हुए लोगों पर गिर गया। इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। गया जहां एक व्यक्ति की गंभीर रूप से जख्मी बताए जाते हैं।

बताया जाता है कि गांव के कुछ बुजुर्ग पेड़ के नीचे बैठकर अखबार और ताश खेल रहे थे। तभी अचानक बरगद के पेड़ का एक हिस्सा टूटकर नीचे बैठे हुए लोगों के ऊपर गिर गया। जिसके जद में आकर सभी लोग दब गए जिसमें गांव एक व्यक्ति महेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

वहीं इस दौरान बाकी लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पेड़ काफी पुराना था और एक का एक पेड़ का एक हिस्सा नीचे बैठे हुए लोगों के ऊपर गिर गया। जिससे बैठे हुए लोग जख्मी हो गए। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा किसी तरीके से पेड़ के मलबे को हटाकर सभी लोगों को बाहर निकाल और अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के कारण गांव में अपराध अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Share with family and friends: