हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के कार्यकर्ता सम्मेलन में मांदर की घुन पर थिरके केन्द्रीय मंत्री मांझी, अतरी से लड़ेंगे अंतिम चुनाव
बिहार के गयाजी के अतरी विधानसभा क्षेत्र में माउंटेन में दशरथ मांझी के गांव गहलौर घाटी के मैदान में हिंदुस्तानी आवा मोर्चा सेकुलर के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन सह झूमर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में हैम पार्टी के समर्थक और चाहने वाले हजारों हजार की संख्या में लोगों की भीड़ थी। भीड़ को देख गदगद दिखे मांझी। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मांदर बजाकर किया।
20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी हिंदुस्तानी आवा मोर्चा
वही मांझी ने एक बार फिर 20 सीट से चुनाव लड़ने और गयाजी के अतरी विधानसभा से चुनाव लड़ने की भी बात कही । उन्होंने कहा कि हमारा घर, ननिहाल, ससुराल और बाबा का घर इसी क्षेत्र में पड़ता है । इस क्षेत्र में कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ है हम चाहते हैं कि यहां से हमारा उम्मीदवार जीते और विकास का कार्य करें । हम चाहते हैं कि यह मेरा अंतिम चुनाव है और अतरी विधानसभा से हमारा उम्मीदवार कोई जीते ।
झूमर संस्कृति विलुप्ति के कगार पर, पटना-दिल्ली मे होगा झूमर शो
वही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि झूमर हम लोगों के लिए एक सांस्कृतिक धरोहर है जो जितिया में 15 दिनों तक झूमर का आयोजन किया जाता था लेकिन अब विलुप्त होने के कगार पर है । हमने प्रतिज्ञा लिया है कि इसे विलुप्त नहीं होने देंगे और इसे पूरे देश में फैलाने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि पटना के विश्व सरैया हाल में और दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में झूमर का शो करायेंगे । सरकार से अनुरोध है कि इस संस्कृति को बचाने के लिये काम करे ।
ये भी पढ़े : HAM पार्टी ने प्रदेश महासचिव लक्ष्मण मांझी को पार्टी से किया बर्खास्त, मांझी के खिलाफ फूंका बिगुल
आशीष कुमार की रिपोर्ट…….
Highlights