शादी की खुशियां मातम में बदली : ट्रक और कार की टक्कर से 4 की मौत, 3 घायल

हाजीपुर : समस्तीपुर एनएच पर महिसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पनसला चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक अनियंत्रित ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने महिसौर थाना को सूचित किया। पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों में शामिल दीनानाथ कुमार, क्रांति कुमार और चालक निखिल कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (PMCH) रेफर कर दिया गया।

यह भी देखें :

शादी समारोह में सभी लोग गए थे नवगछिया, लौट रहे थे वापस

मृतकों की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कुशियारी निवासी क्रांति कुमार की पत्नी बबीता देवी, उनकी आठ वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी, गणेश राय की पत्नी एवं आंगनबाड़ी सहायिका मोना देवी के रूप में हुई है। एक नवविवाहिता की भी मौत हुई है, जिसकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीनानाथ कुमार की शादी के सिलसिले में सभी लोग नवगछिया गए थे। शादी समारोह के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे, तभी यह भीषण हादसा हुआ। खुशियों से भरी एक यात्रा अचानक मातम में बदल गई, जिसने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया।

यह भी पढ़े : तालाब में गिरी स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, गांव में मातम

दिवेश कुमार की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img