सावन के अंतिम सोमवारी में शिव मंदिरों में हुआ हरि कीर्तन

पटना : सावन के अंतिम सोमवारी में शिव मंदिरों में जलाभिषेक हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बताया गया कि सावन माह के अंतिम सोमवारी को लेकर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं के तांता अहले सुबह से लगा रहा। शिव मंदिरों में महिला पुरुष श्रद्धालु कि हर हर महादेव कि जयकार गुंजते रहा। रोहतास जिला में विभिन्न जगहों पर हरि कीर्तन संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

रोहतास जिला के कैमूर पहाड़ी की गोद में स्थित महादेव खोह में सावन के अंतिम सोमवारी में हरि कीर्तन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।महादेव खोह संस्था के राधा सुत सिन्हा ने बताया की सावन के अंतिम सोमवारी के मौके पर महादेव खोह परिसर में भगवान शिव के जलाभिषेक हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हरि कीर्तन और अटूट लंगर का व्यवस्था भी परिसर में किया गया।

दयानन्द तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: