रांची: स्कूली छात्रों की कनेक्टिंग ट्रेन नहीं छूटे, | इसके लिए रेलवे ने हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस को 1.30 घंटे री- शिड्यूल कर | दिया. री-शिड्यूल किये जाने के बाद शुक्रवार को सभी विद्यार्थी उक्त ट्रेन से | राउरकेला के लिए रवाना हुए.
दरअसल, डीपीएस राउरकेला के 124 विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर मनाली व धर्मशाला गये थे. गुरुवार को सभी विद्यार्थी दिल्ली-रांची गरीब रथ ट्रेन में सवार हुए शिक्षक पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रास्ते में जब ट्रेन के पांच घंटे विलंब होने की सूचना मिली, तो उन्होंने इस बाबत ट्रेन के गार्ड से बातचीत की और बताया कि उनके साथ स्कूल के 124 विद्यार्थी सफर कर रहे हैं.
सभी का टिकट हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन में है, जो हटिया सेदोपहर 3.40 बजे खुलती है, अगर एक्सप्रेस ट्रेन का निर्धारित प्रस्थान गरीब रथ ट्रेन दोपहर 2.30 बजे तक समय दोपहर 3:40 बजे के स्थान पर नहीं पहुंचेगी, तो वह ट्रेन छूट जायेगी.
शाम 5.10 बजे किया गया है. इसके इससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी बाद सभी ने राहत की सांस ली. इधर, होगी. इसके बाद उन्होंने ट्रेन के विलंब गरीब रथ ट्रेन चार घंटे विलंब से होने की सूचना ट्वीट कर रेल मंत्रालय शुक्रवार की दोपहर 3.20 बजे रांची को दी.
ट्वीट करने के एक घंटा बाद पहुंची, जबकि ट्रेन का रांची पहुंचने उन्हें दूरभाष पर सूचना दी गयी कि ट्रेन का समय सुबह 11.20 बजे है. ट्रेन के संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी रांची स्टेशन पहुंचते ही रेलवे के कई प्रयास से ही यह संभव हो सका.
कर्मी वहां पहुंच गये और विद्यार्थियों को स्टेशन से बाहर निकाला और ऑटो से हटिया स्टेशन भेजा गया. शिक्षक पवन ने बताया ट्रेन विलंब होने की सूचना उन्होंने स्कूल के प्राचार्य सिद्धार्थ रथ व विधायक जे उरांव को भी दी थी. वहीं, विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी अपने स्तर से प्रयास किया. सभी के सामूहिक