Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

पटना DM ने स्कूल का किया निरीक्षण, विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ की बैठक

पटना सीटी : पटना के जिलाअधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने आज विद्यालय प्रबंध समिति, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जल्ला पटना सिटी में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक की। इससे पूर्व उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया। अभिभावकों से फीडबैक लिया तथा कक्षाओं में बालिकाओं से रूबरू हुए। सभी प्रश्नों एवं विषयों पर बच्चियों के साथ बैठक में समिति के सदस्य के तौर पर विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित थे। बैठक में एजेंडावार चर्चा की गई।

जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पठन-पाठन में सुविधा एवं आवश्यकता के दृष्टिकोण से अतिरिक्त वर्ग कक्षों के निर्माण तथा पुस्तकालय हेतु कमरे का निर्माण के लिए विधिवत् कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। साथ ही विद्यालय भवनों का वृहद मरम्मति एवं अनुरक्षण करने का निदेश दिया गया। पुस्तकालय हेतु आवश्यकतानुसार पाठ्य पुस्तकों का क्रय करने का निदेश दिया गया। विद्यार्थियों की मांग पर कम्प्यूटर सेट, सीपीयू एवं यूपीएस का क्रय करने का निदेश दिया गया।

डीएम डॉ. सिंह ने विद्यालय में आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर ऑपरेटर/कम्प्यूटर शिक्षक की प्रतिनियुक्ति हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को विधिवत प्रस्ताव उपस्थापित करने का निदेश दिया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्यालय के पिछले भाग में निर्मित चहारदीवारी को न्यूनतम चार फीट और ऊंचा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। डीएम डॉ. सिंह द्वारा विद्युत कार्यपालक अभियंता को ट्रान्सफॉर्मर से विद्यालय तक विद्युत की निर्वाध आपूर्ति हेतु नये संचरण लाईन के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों की संख्या के आलोक में प्रावधानों के अनुसार विभिन्न विषयों के शिक्षकों के पद-सृजन हेतु नियमानुसार प्रस्ताव उपस्थापित करने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। छात्राओं की मांग पर ओपेन जिम की स्थापना हेतु विधिवत कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को बच्चियों के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति पर ध्यान देने का निदेश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी सभी निदेशों के अनुपालन का अनुश्रवण करेंगे। डीएम डॉ. सिंह ने विभिन्न कक्षाओं का भ्रमण किया तथा छात्राओं से उनके विषय के बारे में जानकारी ली। जल-जीवन-हरियाली अभियान, पर्यावरण सुरक्षा तथा प्रदूषण जैसे समसामयिक महत्व के मुद्दों पर बच्चियों ने सहजता से जिलाधिकारी के प्रश्न का जवाब दिया। डीएम डॉ. सिंह द्वारा विद्यार्थियों के बेहतर शैक्षणिक स्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय में कुल 16 शिक्षक कार्यरत हैं जिसमें चार पुरुष तथा 12 महिला शिक्षक हैं।

डीएम डॉ. सिंह ने विद्यालय के संचालन, शैक्षणिक माहौल, स्वच्छता एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता पर संतोष व्यक्त किया गया। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि छात्राओं के शैक्षणिक आवश्यकता के अनुरूप सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उनके सर्वांगीण विकास के लिए उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करने के लिए प्रशासन सतत प्रयत्नशील है। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

https://22scope.com/promotion-notification-issued-to-many-ias-officers-including-patna-dm/

उमेश चौबे की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...