रांची: रेलवे प्रशासन द्वारा संरचना सुधार कार्यों के चलते झारखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग और समय में बदलाव किया गया है। यात्रियों को यात्रा से पहले ट्रेनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी गई है।
रेलवे के अनुसार, नॉन-संबलपुर स्टेशन पर यार्ड रि-मॉडलिंग के कारण इंटरलॉकिंग कार्य 14 अगस्त तक चलेगा। इस वजह से हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस (18451) और पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस (18452) परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
हटिया से पुरी जाने वाली तपस्विनी एक्सप्रेस अब 14 अगस्त तक सरला–संबलपुर–संबलपुर सिटी मार्ग के बजाय सरला–संबलपुर सिटी मार्ग से चलेगी।
इसी प्रकार पुरी से हटिया आने वाली तपस्विनी एक्सप्रेस संबलपुर सिटी–संबलपुर–सरला मार्ग के स्थान पर संबलपुर सिटी–सरला मार्ग से चलेगी।
हटिया-खड़गपुर ट्रेन आज तीन घंटे विलंब से होगी रवाना
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों के चलते ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके कारण हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (18036) 29 जुलाई को तीन घंटे की देरी से हटिया स्टेशन से रवाना होगी।
संतरागाछी-अजमेर समर स्पेशल के प्रस्थान समय में बड़ा बदलाव
संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (08611) के प्रस्थान समय में भी बदलाव किया गया है। यह ट्रेन जो आमतौर पर सोमवार को शाम 7:55 बजे संतरागाछी स्टेशन से रवाना होती है, वह अब 4 घंटे 35 मिनट की देरी से 29 जुलाई की रात 12:30 बजे रवाना होगी। इस वजह से यह ट्रेन मंगलवार को रांची में विलंब से पहुंचेगी।
रेलवे यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की पुष्टि रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबरों से अवश्य कर लें।
Highlights