Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

Jharkhand Police Attack: प्रेम विवाह विवाद के बीच हवलदार ललित यादव घायल

Highlights

झरिया में प्रेम विवाह विवाद के दौरान हवलदार ललित यादव पर युवकों ने हमला किया, टीओपी में तोड़फोड़ हुई, पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान शुरू की।


Jharkhand Police Attack झरिया: शनिवार को झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्ताकोला टीओपी में दिनदहाड़े हवलदार ललित यादव पर लगभग 150 युवकों ने हमला कर दिया। घटना प्रेम विवाह को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प का नतीजा बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, माइंस रेस्क्यू स्टेशन मैदान में एक गुट के धनसार के रहने वाले रिंकू और दूसरे गुट के लड्डू नामक युवक अपने समर्थकों के साथ भिड़ गए। यह विवाद जब बढ़ा, तब सूचना मिलने पर हवलदार ललित यादव घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया।


Key Highlights:

  • झरिया थाना क्षेत्र, बस्ताकोला टीओपी में दिनदहाड़े हवलदार ललित यादव पर हमला।

  • प्रेम विवाह को लेकर दो गुटों में झगड़ा, लगभग 150 युवकों ने टीओपी घेर लिया।

  • हवलदार ने हिंसक युवक को हिरासत में लेने की कोशिश की, समर्थकों ने हमला कर दिया।

  • टीओपी का मेन गेट तोड़कर अंदर घुसकर लाठी-डंडों से हवलदार को पीटा।

  • पुलिस ने एक युवक भोला को हिरासत में लिया और एक बाइक जब्त की।

  • घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी, CCTV फुटेज से उपद्रवियों की पहचान जारी।


Jharkhand Police Attack:

हवलदार ने एक युवक को हिरासत में लेने की कोशिश की, जिससे उसके समर्थक भड़क गए। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई। करीब 150 युवकों ने टीओपी का मेन गेट तोड़कर अंदर घुसकर हवलदार ललित यादव पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और टीओपी में तोड़फोड़ की।

घटना की सूचना पाकर झरिया पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अधिकांश उपद्रवी फरार हो चुके थे। पुलिस ने मौके से भोला नामक युवक को हिरासत में लिया और एक बाइक जब्त की।

Jharkhand Police Attack:

झरिया थाना के इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने कहा कि घटना में शामिल युवकों की पहचान के लिए CCTV फुटेज का अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून हाथ में लेने वाले युवकों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दोनों गुटों में शामिल युवक अपराधी प्रवृत्ति के बताये जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और हवलदार ललित यादव की शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

यह घटना झारखंड में प्रेम विवाह को लेकर बढ़ते विवाद और कानून व्यवस्था की चुनौती को उजागर करती है।

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe