भाजपा नेता और थानेदार के बीच हॉक-टॉक, Audio हुआ वायरल

गया : गया के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के पति सह भाजपा नेता अमित कुमार दांगी और गुरुआ थानेदार सरफराज आलम के बीच फोन पर हॉक-टॉक होने का मामला प्रकाश में है, जिसका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें गुरुआ थानेदार सरफराज इमाम गुस्से में आकर भाजपा नेता को होश में रहने की बात कह रहे हैं। इसके बाद दोनों तरफ से हॉक-टॉक शुरू हो गया। इस मामले में भाजपा नेता अमित कुमार दांगी के द्वारा वरीय पुलिस अधिकारी से भी इसकी शिकायत की है।

दरअसल, यह ऑडियो 12 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। अमित कुमार दांगी गया जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष के पति एवं भाजपा के प्रदेश मंत्री हैं। उनका कहना है कि गुरुआ थाना के बाउंड्री से बाहर मां दुर्गा पंडाल में जाति सूचक गाना बजाया जा रहा था। जहां पंडाल बनाया गया था वहां बगल में मेरा भी मकान है। गाना न केवल जाति सूचक था बल्कि एक विशेष राजनीतिक पार्टी समर्थित भी था जो भड़काऊ था। इसी बात को लेकर भाजपा नेता ने थानेदार से पूछा कि इसका परमिशन किसने दिया तो वह भड़क गए उल्टा धमकी देने लगे। फोन पर चिल्लाकर कहने लगे कि होश में रहो समझे ना।

यह भी देखें :

वहीं इस मामले में जब सरफराज आलम ने बात किया गया तो उन्होंने कहा कि अमित कुमार दांगी ने शिकायत किया था। मौके पर जांच किया गया तो ऐसा कोई संवेदनशील स्थिति या भड़काऊ गाना नहीं बजाया जा रहा रहा था। हालांकि उन्होंने कहा कि आखिर अमित कुमार दांगी ने फोन पर ऐसा क्यों कहा कि गाना बजाने का परमिशन किसने दिया, यह बात समझ में नहीं आई।

यह भी पढ़े : जिसके कंधे पर राज्य की जिम्मेदारी वहीं खरीदवा रहे हैं शराब

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img